STORYMIRROR

Deepak Sarangi

Others

2  

Deepak Sarangi

Others

गुज़ारिश

गुज़ारिश

1 min
213



कोशिश करता रहता हूँ में हर पल

कुछ करने को कुछ बदलाव लाने को

लेकिन तक़दीर साथ देता नहीं मेरा

आरज़ूओं को आज़माने को


क्या इतना बुरा हूँ में

जो किसी को सुनाई नहीं देती आह मेरी

किस के सामने हाथ ना फैलाना

शायद यही है कमज़ोरी मेरी


नादानियों से भरा पड़ा था मेरा बचपन

नाकामी और नाउम्मीदों से बीत गया आधा यौवन


उम्मीद के चिराग को अपने दिल में जलाये रखा हूँ

सायद कोई सुन ले मेरी फ़रियाद यही उम्मीद से ज़िंदा हूँ


अँधेरा के बाद रौशनी है

अमावस के बाद चांदनी है

भर दो झोली मेरी भगवन

यही मेरी आप से गुज़ारिश है







Rate this content
Log in