STORYMIRROR

NIKHIL KUMAR

Others

2.5  

NIKHIL KUMAR

Others

गर्मी का कहर

गर्मी का कहर

1 min
295


गर्मी आई, गर्मी आई

शीत को इतनी दूर भगाई

रवि ने ऐसी धूप दिखाई

पानी बहुत दूर भाग गई


यहाँ अब हो रहा आकाल

इस रंगमंच पर हुआ हाहाकार

सब भागे इधर-उधर

पानी ढूंढे कनक की तरह


धरा ने अपना रौद्र रूप दिखाया

पानी को अपने अंदर रख लिया

सूरज ने गुस्सा दिखाया

दुःख की बारिश को लाया


जहाँ देखो सूखा ही छाया

गरीब किसान को तड़पाया

कैसे झेले ऐसी दुखिया

जो सूरज ने है दिखाया


फिर कुछ दिनो मे ऋतुरानी आई

रवि को पराजित कर नीर जो लाई

कृषक के अंदर आई जान

वसुंधरा को मिला एक जीवनदान


Rate this content
Log in