गणपति बप्पा
गणपति बप्पा
1 min
173
पार्वती के लाडले भी ये, शिव के प्यारे भी ये
एकदन्त भी ये, दयावन्त भी ये
मंगलमूर्त्ति भी ये, प्रथमेश्वर भी ये
लम्बोदर भी ये, लम्बकर्ण भी ये
महाबल भी ये, महेश्वर भी ये
गजानन भी ये, गजवक्र भी ये
हर लेते हैं भक्तों के दु:ख दर्द सारे
गणपति बप्पा सब काज संवारे
जिस कार्य की शुरुवात इनसे होती है
वो कार्य सिद्ध करते हैं ये
मुकम्मल होता है हर वो कार्य
एक नई उम्मीद भरते हैं ये
गणपति बप्पा मोरिया।
