STORYMIRROR

गन्ना

गन्ना

1 min
28K


गन्ना

 

गन्ना

जैसे पेरा जाता

मशीन के अन्दर

और बार-बार निचोड़कर

अपना मृदु सत्व

शक्तिवर्द्धन के लिए हमारे

फेंक दिया जाता

कूड़े के ढेर पर!

एक मजदूर,

एक किसान,

एक साधारण व्यक्ति,

एक कारीगर,

व्यवस्था की मशीन में

डाला जाता वैसे ही-

वैसे ही

बार-बार निचोड़ा जाकर;

अपने मृदु

आत्म-तत्त्व को

पूँजी के राक्षस के

विशाल उदर में डालने

और अन्ततः उसे

मधुमेह का मरीज बना

मौत के घाट उतारने को!

 

 


Rate this content
Log in