STORYMIRROR

गमे जिन्दगी

गमे जिन्दगी

1 min
14.2K


गमे जिन्दगी को अब

दर्दे दिल रास न आया।

बिछड़ के उनसे मेरे,

फिर कोई पास न आया।

छोड़ दी उनकी चाहत

और पाने की तमन्ना।

आज दीवाने दिल को,

बेदर्दों की महफिल में ले आया

गमे जिन्दगी को अब

दर्दे दिल रास न आया।

बैठा रहा जब आश में,

फिर क्यों न पास वो आया?


Rate this content
Log in