STORYMIRROR

Rohit Verma

Others

2  

Rohit Verma

Others

घर का मुखिया

घर का मुखिया

1 min
546

घर का मुखिया एक पिता होता है

जब मुखिया ही अपने कर्तव्य से

भागे वह ही सबसे बड़ा पाप होता है

घर का मुखिया अपने घर वालों के

लिए रक्षक बन जाता है


चोट लगे तो पूरा परिवार एक साथ हो जाता है

घर का माहौल ऐसा बनाओ सब जल जाए

सोचने वाला इस सोच मे पड़ जाए और

देखने वाला दरवाज़ा खटखटाने से डर जाए!!


Rate this content
Log in