STORYMIRROR

Akash yadav 'nishi'

Others

4  

Akash yadav 'nishi'

Others

गाने ऊपर गाना मेरा गाना 2

गाने ऊपर गाना मेरा गाना 2

1 min
232

एक आँख का सपना है...मुहब्बत की निशानी है

ज़िंदगी और...कुछ भी नहीं

...तेरी-मेरी कहानी है ।


तुझे खो कर रोना है ,उम्र यूँ ही बितानी है

अंधेरे में बन 'जुगनू' यूँ ही टिमटिमाना है

कर दे जीवन को जो रौशन ऐसी, एक 'दीप' जलानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं..."तेरी-मेरी" कहानी है


मैं तेरी मंजिल हूँ मुझ में तुझे आना है

पा कर के साथ हमें ये प्रीत निभाना है

मैं गहरा सागर हूँ...नदियों का तू पानी है


एक प्यार का नगमा है...मौजों की रवानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं...तेरी मेरी कहानी है


तू फूलों की खुशबू...तुझ में रात रानी है

झोंका मैं एक पगला...तुझे मुझ में उड़ जाना है

मैं तेरा दीवाना हूँ...तू मेरी दीवानी है

एक प्यार का नगमा है...मौजों की रवानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं...तेरी मेरी कहानी है ।


बोल- "एक प्यार का नग़मा है।"

फ़िल्म- शोर (1972)



Rate this content
Log in