STORYMIRROR

Akash yadav 'nishi'

Others

4  

Akash yadav 'nishi'

Others

ज़िन्दगी... अब भी सफर में है!!!

ज़िन्दगी... अब भी सफर में है!!!

1 min
391

तू लाख मुझ से दूर सही

पर मेरी नज़र में है

बेशक मेरी ज़िंदगी की कश्ती

आज भँवर में है


बहारें कब की बीत गईं

चरागें भी हैं बुझी हुई

अंधेरा ही है हर तरफ

अब पत्ते भी कहाँ इस शज़र में हैं


तमन्नाओं की फेहरिस्त में 

अब ख्वाब भी तो कोई शामिल नही 

बदले हैं हम बस इतना ही की

अव बदलाव भी हमारे असर में है


मुफ़लिसी ने हमसे यूँ नाता है जोड़ा

रिश्तों की झोली भी खाली पड़ी है

भाई भी मेरा ये भुला है कबसे-

 "एक भाई भी मेरा इस घर मे है"


तन्हाई के इस आलम में 

बस मैं ही खुद हूँ मेरा 

तेरी यादों कर हर कतरा

मेरे खूं-ए-जिगर में है


रंजिश की बातें कुछ वैसी नही है

मिलता हूँ सबसे अब भी मुस्कुरा कर

बस कबूल नही उसको मेरा मुस्कुराना

एक रक़ीब ऐसा भी इस शहर में है


दीमकें कब की चाट गई

ना जाने किसकी बद्दुआ थी ये

मैं अपने 'घर' पहुंच गया

बस ये जिस्म ही बाकी अब सफर में है.


Rate this content
Log in