STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Children Stories

4  

Minal Aggarwal

Children Stories

एक तितली के गांव सी

एक तितली के गांव सी

1 min
301

मेरी 

एक ऐसी दुनिया हो

एक तितली के 

गांव सी,

एक बादल की 

छांव सी ,

खुशियों का जहां 

डेरा हो 

गम का न जहां 

पलभर का बसेरा हो ,

जहां सब अपनी लय में 

गाते हों

किसी पर कोई बन्धन

न कोई पहरा हो ,

आसमान के सितारे 

जमीन के फूलों से 

हसीन नजारे ,

सब मिल जाते हों

एक अलग ही

रहस्यमयी

अलौकिक 

सपनों सी सुंदर 

दुनिया हो,

जहां हर कोई 

एक मधुर राग अलापता हो ,

प्रेम से परिपूर्ण गीत गाता हो पर ,

एक जादू भरी 

स्थिरता के साथ 

माधुर्य के साथ 

अनुपम सौन्दर्य की 

विशालता के साथ।


Rate this content
Log in