STORYMIRROR

Rohit Verma

Others

2  

Rohit Verma

Others

एक सीख

एक सीख

1 min
176

जब हम ऊँचाई पर होते

तब सब साफ-साफ देख पाते हैं,

जब नीचे होते ऊंचाइयों तक

पहुंचने के इंतज़ार मे लग जाते हैं,

दिन-रात तो कटते ही रहते हैं,

सुबह-शाम कुछ न कुछ करते ही रहते हैं,

पहले रास्ते का दरवाजा बंद हो तो

दूसरा रास्ता खोजने मे लग जाते हैं,

असफलता के बार-बार प्रयास

तुम्हे सफलता तक पहुंचाते हैं।।


Rate this content
Log in