STORYMIRROR

Kavita Panot

Others

3  

Kavita Panot

Others

एक खयाल

एक खयाल

1 min
201

कुछ बातें जो भुलाने पर भी

हृदय में अपनी छाप छोड़ जाती हैं

तोड़ डालो चाहे नाते उन वजहों से

लेकिन वो दिल मे लगे दाग

एकांत में धुंआ बन उठते हैं

हम जेहन को सम्हालते हैं

लेकिन दिल के कुछ टुकड़े हैं

जो अब भी टूटकर धड़कते हैं

हर दिन उम्मीदों की कश्ती में सवार

हम तलाश सुकूं की करने निकल पड़ते हैं

लेकिन नाव किसी मुसाफिर के

जज्बातो में बह चलते चलते

फिर अटक जाती है

बहना हमने छोड़ा नहीं है

रुख अपना जिन्दगी से मोड़ा नही है

लाखो सवार हुए इस कश्ती में

डूबकर कर भी

तैरना सिख लिया

रंग हजार हैं जिन्दगी के

हर दरवाजे पर खड़ी एक चुनोती है

अब गमो से दोस्ती और

खुशियो से पहचान

इतना ही रखा है हमने हर जज्बात मापI

दरिया जिन्दगी का सूखे नही

खुदा मेरे में तुझ से और खुद से

रूठूँ नही इसलिए

आज कविता ने हर एक

मय को जीवन रस समझ

पीना सीख लिया है।


Rate this content
Log in