STORYMIRROR

Prem Bajaj

Others

2  

Prem Bajaj

Others

एक दिन की कीमत

एक दिन की कीमत

1 min
85

आकाश बिगड़ा हुआ शख्स, मां-बाप की कोई इज़्ज़त नहीं, पैसे की परवाह नहीं ।

बाईक से जा रहा था रैड-लाईट पर रूका तो पास से सत्संग के कुछ शब्द

कान में पड़े कि एक दिन के लिए भी मां-बाप की सेवा करें, उन्हें खुशियां 

दे तो ईश्वर आपको बहुत खुशियां देता है ।

घर जाकर मां-बाप के चरण छुए

उन्हें मन्दिर ले गया, साथ वक्त बिताया, अचानक पिता को हार्ट-अटैक आ गया,

जीवन समाप्त, लेकिन जाते हुए

उनके चेहरे पर मुस्कान थी कि बेटा वापिस मिल गया उन्हें ,

चाहे एक दिन के लिए ,आकाश भी एक दिन की कीमत समझ गया ।


Rate this content
Log in