दुर्गा पूजा (day 3)
दुर्गा पूजा (day 3)
1 min
135
पूजा का त्यौहार आया कुछ नयापन लाया
गर्मी से मुक्ति मिली, मौसम थोड़ा ठण्डाया
एक रस जिन्दगी में, थोड़ा सा स्वाद आया
आरती, हवन, पूजा ने घर-घर महकया
कीर्तन, भजन, पूजा का न्यौता भी लाया
बंद पड़ी साड़ियों को निकालने का मौका पाया
सज-संवर के पूजा-पंडाल को कदम बढ़ाया
माता के दर्शन मिले श्रद्धा से शीश नवाया
पुरानी सखियाँ मिल गयीं, मन हर्षाया
मेले में चाट, बताशे खा कर मज़ा आया
बच्चों ने मंडप में खूब ठुमका लगाया
सभी ने त्यौहार मिल जुल के मनाया।
