दफ़न
दफ़न
1 min
303
मन के कब्रगाह में कर दिया दफ़न
ताकि लौट कर आने की गुंजाईश
न हो।
जो रह गए, उन पर भी बांध दिया
कफ़न,
ताकि दोबारा किसी के दिल में
बसने की फ़रमाइश न हो।
