STORYMIRROR

Saini Nileshkumar

Others

2  

Saini Nileshkumar

Others

दोस्ती

दोस्ती

1 min
158

चले थे मंज़िल की खोज में

पर रास्ता भा गया

निकले थे अकेले सफर

तय करने पर राह में कुछ

अपने से दोस्त मिल गये


ना अब मंज़िल की है परवाह

ना कठिन रास्ते की

अब तो बस हर रास्ते में

इन यारों की यारी चाहिए


कल को मिल भी जाये मंज़िल

पर सफर मेरे दोस्तों से हुआ सुहाना

अब तो दुआ रहती है रब से भले

बढ़ जाये ये रास्ता पर साथ ना

छूटे यह दोस्तों का


Rate this content
Log in