STORYMIRROR

दो बूँद

दो बूँद

1 min
28K


 

अब दिनोंदिन
धरती तप रही है
जैसे चूल्हे पर रक्खा तवा
समुद्रों में आते हैं तूफ़ान
नदियाँ लाज से
सिकुड़ती हैं
सरोवर बदल रहे नालों में
पोखरों के पानी पर
जम गई पीली काई
कुऐं और बावड़ियाँ
दृष्टिहीन
बादल
कुशल अभिनेता
प्यास छटपटा रही
रेगिस्तान से
मृगजल पाने को
चन्द्रमा निष्प्राण
मंगल दे रहा
अमांगलिक निमन्त्रण अब
गंगा लौट रही शिव-जटाओं में
यमुना की दुर्दशा
यम से न देखी जाती
मायके ले जाने के मिलते संकेत
चलें अब
अमेरिका के पीछे
और करें रुख़
आकाशगंगा की तरफ़
पुरखों के तर्पण के लिऐ
शायद
दो बूँद जल
हमको मिल जाऐ
ब्लैकहोल में
अदृश्य होने से पूर्व


Rate this content
Log in