दिल चुपके से रोता है
दिल चुपके से रोता है
दिल चुपके से रोता है
जिसे हमने प्यार किया
उसने हमे छोड़ दिया
एक बार भी नहीं सोचा
हमारे दिल पर क्या बितेगी
दिल उसे भुलाने की बहुत
कोशिश करता है
दिल है की मानता ही नहीं है
बहुत समझाया की
जो इन्सान तुमसे प्यार ही नहीं करता
उसे प्यार करने से क्या फायदा
दिल है की मानता ही नहीं है
फिर भी दिल उसी के बारे में
सोचता है
उसी के लिये धड़कता है
जो दर्द उसने दिया
उसने हमारे प्यार को समझा ही नहीं
उसने हमारे बारे में सोचा ही नहीं
बस कह दिया प्यार नहीं करता
दिल चुपके से रोता है
कहना है बहुत मगर
क्या करे दिल है की मानता ही नहीं है
