धीरे-धीरे ढल ए रात
धीरे-धीरे ढल ए रात
1 min
137
धीरे-धीरे ढल ए रात जरा,
कर लूँ मैं उनसे थोड़ी बात जरा,
दिन भर की दास्तां उन्हें सुनानी है,
आँखों में नींद भी तो लानी है,
जी भर के कर लूँ मुलाक़ात जरा,
धीरे-धीरे ढल ए रात जरा।
