STORYMIRROR

Pinky Dubey

Children Stories Comedy

3  

Pinky Dubey

Children Stories Comedy

चूहे राजा चूहे राजा

चूहे राजा चूहे राजा

1 min
168

चूहे राजा चूहे राजा

तुम हो बड़े सयाने

खुद को घर का राजा समझते

इधर उधर तुम हो घर में फिरते

कुतर कुतर सब खा जाते

आहत सुन तुम छुप जाते

घर में उधम हो मचाते

दौड़ा दौड़ा के तुम हो तकाते

मगर पकड़ में न तुम आते

हो तुम गणेश जी का वाहन

मेरे प्यारे चूहे राजा

घर में घुसकर बड़ा सताते

कुतर कुतर सब खा जाते

चूहे राजा चूहे राजा


Rate this content
Log in