चूहे राजा चूहे राजा
चूहे राजा चूहे राजा
1 min
169
चूहे राजा चूहे राजा
तुम हो बड़े सयाने
खुद को घर का राजा समझते
इधर उधर तुम हो घर में फिरते
कुतर कुतर सब खा जाते
आहत सुन तुम छुप जाते
घर में उधम हो मचाते
दौड़ा दौड़ा के तुम हो तकाते
मगर पकड़ में न तुम आते
हो तुम गणेश जी का वाहन
मेरे प्यारे चूहे राजा
घर में घुसकर बड़ा सताते
कुतर कुतर सब खा जाते
चूहे राजा चूहे राजा
