चलते चलते
चलते चलते
1 min
273
ख्वाहिशों से डर कर यूँ चलते चलते एक मोड़ पर
जिंदगी को गुमसुम सा तड़पते पाया है
वक्त पास खड़ा, जिंदगी को समझा रहा था
दर्द को कभी सिसकियाँ, तो कभी आंसू बन कर
आँखों से बहते पाया है
सहम सी गई है जिंदगी, कभी अपनों ने,
कभी किस्मत ने तो कभी वक्त ने थकाया है
ए दुनिया के रखवाले क्या है तेरी मर्जी बता
क्या तूने हमें पैदा कर इस हालत में
हमें अपनी औकात दिखा कर
अपनी ताकत का एहसास कराया है।
