STORYMIRROR

Swati Sharma

Others

2  

Swati Sharma

Others

चलना ही जिन्दगी है

चलना ही जिन्दगी है

1 min
130

जिन्दगी का क्या है,

चलना ही जिन्दगी है बस

चलती जा रही है।

क़िस्मत में जो लिखा है

वो करती जा रही है

जिन पलों को हम कैद

करना चाह रहे हैं,

उन पलों को ही जिन्दगी

पीछे छोड़ती जा रही है।

तन्हाई के आगोश में

चलना सिखा रही है ।

जिन्दगी एक नदी है जो

बहती ही जा रही है।।



Rate this content
Log in