चलना ही जिन्दगी है
चलना ही जिन्दगी है
1 min
131
जिन्दगी का क्या है,
चलना ही जिन्दगी है बस
चलती जा रही है।
क़िस्मत में जो लिखा है
वो करती जा रही है
जिन पलों को हम कैद
करना चाह रहे हैं,
उन पलों को ही जिन्दगी
पीछे छोड़ती जा रही है।
तन्हाई के आगोश में
चलना सिखा रही है ।
जिन्दगी एक नदी है जो
बहती ही जा रही है।।
