छोटी सी है
छोटी सी है
1 min
179
छोटी सी है यह जो ज़िन्दगी
इसे खुलकर जीना सीख लो,
जो चेहरा कभी पास ना हो,
उसकी आवाज़ में ख़ुश रह लो।
हो रूठा कोई अगर आपसे,
उसके अंदाज़ में ख़ुश रह लो।
जो लौटकर आने वाला नहीं,
उनकी यादों में अब ख़ुश रह लो।
कल को किसी ने कभी देखा,
अपने आज में ख़ुश सब रह लो।
