STORYMIRROR

काव्य चकोर

Others

2  

काव्य चकोर

Others

चाय मतवाली

चाय मतवाली

1 min
392


कड़क चाय की प्याली

चाहे गोरी हो या काली।

सुस्ती भगाए चुस्ती लाए

ये चाय बड़ी मतवाली।


किसी को मीठी भायी

तो किसी को फीकी वाली।

हर एक के दिल में समायी

इसकी अदा है निराली।


कहीं लज्जत मसालेदार

तो कहीं कड़क अदरक वाली।

पिओगे तो ही जानोंगे स्वाद

चाय,

चाहे घरवाली हो, या हो नुक्कड़ वाली।




Rate this content
Log in