बंद कमरा
बंद कमरा
1 min
220
बंद कमरा अक्सर कुछ छूटे हुए पल समेटे रखता है
कितने साल बाद भी खोलो गुजरा हुआ कल ताजा करा देते है
बंद कमरा अक्सर बिखरे हुए मिलता है
पर कितना अजीज भी है यादें संभाले रखता है
धूल कितनी भी लगी हो पर दिल में लगी धूल साफ कर देता
बंद कमरा अकसर बीता हुआ कल सामने ला देता
