STORYMIRROR

Raman Sharma

Others

3  

Raman Sharma

Others

बिखर गये हम

बिखर गये हम

1 min
27.2K


तोड़ दिऐ रिश्ते ।
सँभाला था जिन्हें ।।
दरारें ऐसी पड़ीं ।
बिखेर दिया हमें ।।
छोड़ दी कलाई ।
जाना है अकेले ।।
याद छोड़ गई ।
इस सफ़र में ।।
एक चुभन ऐसी ।
बस गई दिल में ।।
जीने नहीं देती ।
इस ज़िन्दगी में ।।
सदियाँ बीत गई ।
नहीं हुई मुलाक़ातें ।।
इक आस है दिल की ।
शायद कहीं हम मिलेगें ।।


Rate this content
Log in