STORYMIRROR

Priyanka Thakur

Children Stories

3  

Priyanka Thakur

Children Stories

भविष्य

भविष्य

1 min
282

ऐ प्रभु मैंने अपने लाल की उज्जवल भविष्य की है कामना

आपका आशीर्वाद होगा तो वो कर लेगा सब का सामना


अगर उसने ठाना ली है मंजिल तक पहुंचने की राह

ऐ प्रभु देखना उस दिन मिलेगा उसे वह राह


ऐ प्रभु मैंने अपने लाल की उज्जवल भविष्य की है कामना

आपका आशीर्वाद होगा तो वो कर लेगा सब का सामना


यह जो ख्वाब वो लेकर चलता है रोज आंखों में

ऐ प्रभु देखना एक दिन उसे अपनी जीत हासिल होगी हकीकत में

 

ऐ प्रभु मैंने अपने लाल की उज्जवल भविष्य की है कामना

आपका आशीर्वाद होगा तो वो कर लेगा सब का सामना


उज्जवल भविष्य को पाकर वह बनेगा सबके लिए मिसाल 

हे प्रभु देख लेना एक दिन वह भी बनेगा बेमिसाल 


ऐ प्रभु मैंने अपने लाल की उज्जवल भविष्य की है कामना

आपका आशीर्वाद होगा तो वो कर लेगा सब का सामना


जश्न होगी उसके जीत की उसके उज्जवल भविष्य की

दे दे यह वरदान हे प्रभु मेरे लाल के उज्जवल भविष्य की

 

ऐ प्रभु मैंने अपने लाल की उज्जवल भविष्य की है कामना

आपका आशीर्वाद होगा तो वो कर लेगा सब का सामना



Rate this content
Log in