STORYMIRROR

Rashmi Prabha

Children Stories

4  

Rashmi Prabha

Children Stories

बहुत ही मासूम बचपन था !

बहुत ही मासूम बचपन था !

1 min
187

लू से बेखबर

सबकी नज़रों से बचकर

कच्चे आम

और लीचियों की खटास में

जो मिठास थी

उस स्वाद को भला कौन भूलता है !


नाक से खून बहे

लू लग जाए

बड़ों की आँखें गुस्से से लाल हो जाएँ

उस गर्म हवा की शीतलता गजब की थी !


अमरुद की फुनगी से

कच्चे अमरुद तोडना

गिरकर घुटने फोड़ लेना

मलहम लगाकर

छिले घुटने को फूँककर

फिर फुनगी तक जाना

बचपन का सुनहरा लक्ष्य था !


कितनी बार फिसलकर गिरे

दूसरों पर हँसे

खुद पर रोये

यारा

बहुत ही मासूम बचपन था !


बालपोथी

चन्दामामा

पराग

नन्दन ...

पंचतंत्र की कहानियों का

अद्भुत आकर्षण था

बेसुरा ही सही

देशभक्ति के गाने गाकर

एक सपना आँखों में पलता था ...


बड़े होने की ख्वाहिश थी इसलिए

कि किताबों से छुट्टी मिलेगी

परीक्षा नहीं देनी होगी

हर वक़्त सुनना नहीं होगा

"पढ़ने बैठ जाओ"


कोई कहे ना कहे

 बहुत पढ़ना होता है

परीक्षाएँ तो कभी ख़त्म ही नहीं होतीं

कागज़ की नाव बनाने का मन


आज भी करता है

लाचार होकर भी

फुनगी याद आता है

वो अमरुद

वो कच्चे आम

लिच्चियाँ

गर्म हवा


और उसमें भागते कदम

खिलखिलाते हम

लू से बेखबर

सबकी नज़रों से बचकर

कच्चे आम

और लीचियों की खटास में


जो मिठास थी

उस स्वाद को भला कौन भूलता है !


Rate this content
Log in