STORYMIRROR

Mrs. Mangla Borkar

Others

3  

Mrs. Mangla Borkar

Others

बेटे का जन्मदिन

बेटे का जन्मदिन

1 min
177


जन्म दिन के शुभ अवसर पर,

मेरे बेटे तुमको मेरा ये आशीष है,

स्वस्थ और सुखमय जीवन हो तुम्हारा,

दीर्घायु तुम्हे प्राप्त हो,

मेरे सुख तुझको लग जाए,

तेरे दुःख मुझको मिल जाए,

ईश्वर से यही मेरी आस है,

उत्कर्ष है नाम तुम्हारा,

इस नाम को सार्थक करना

तुम्हारा काम है,

उन्नति के पथ पर अग्रसर हो तुम,

उत्कर्ष की पराकाष्ठा प्राप्त हो,

सही राह पर बढ़ते जाओ,

ईश्वर हर पल तुम्हारे साथ हो,

और तुम्हे विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त हो |


             


Rate this content
Log in