बड़की माई
बड़की माई
1 min
322
मैंने पूछा
अपने गाँव की बड़की माई से
कैसे ज़िन्दा हैं आप
बिना पड़े एक भी किताब
उन्होंने कहा
ठीक वैसे ही ,
जैसे कि
ज़िन्दा हो तुम
बिना लिए
बीड़ी का एक कश.
