STORYMIRROR

बचपन

बचपन

1 min
293


कोई डाह नहीं बचपन कुछ ऐसा था,

नहीं प्रपंच कोई बचपन कुछ ऐसा था।

खुशियाँ मिलती थी आने दो आने में,

मोटू-पतलू की बातें बतियाने में।

लखटकिया बातें बातों का कोष बड़ा,

दो पल से ज्यादा न कोई स्वार्थ लड़ा।

कोई कर्ज़ नहीं बचपन कुछ ऐसा था,

कोई डाह नहीं बचपन कुछ ऐसा था।


Rate this content
Log in