बचपन की यादें
बचपन की यादें
1 min
325
दुर्लभ यादें हैं जीवन की,
हँसी ठिठोली बचपन की।
वो नीम-निम्बोली घना कुंज,
चिड़ियों की चहक,कोयल
की गूंज,
नित मधुर सुवासें मधुबन की,
हँसी ठिठोली बचपन की।
चुटकुले, कहानियाँ और किस्से,
हँसते -मुस्काते थे जिससे,
सब परी कथायें छुटपन की,
हँसी ठिठोली बचपन की।
वो खेल खिलौने और गुड़िया,
थी चाँद पे बैठी इक बुढ़िया,
नित नई उड़ाने थी मन की,
हँसी ठिठोली बचपन की।
अम्मा बाबा का वो दुलार,
दादी-नानी का लाड़-प्यार,
और महक सुहानी आंगन की,
हँसी ठिठोली बचपन की।
