बचपन का समय
बचपन का समय
1 min
39
बचपन का समय
है वो सुनहरा समय,
सदुपयोग जो इसका हो
जीवन मे सदा रौशनी हो,
बचपन का समय
है वो प्रभात समय ।
सदुपयोग जो इसका हो
तो जीवन प्रभा से युक्त हो
बचपन का समय है
वो सूरज की आभा का समय ,
सदुपयोग जो इसका हो
तो जीवन अन्धेरो से मुक्त हो।
बचपन का समय
है वो प्यारा समय,
जहां न कोई चिंता
न कभी लालच पले ,
सदुपयोग जो इसका हो
तो जीवन मे प्रेम की लौ जले।
बचपन का समय
है ये वो समय
जो हर आकांक्षा से परे ,
सदुपयोग जो इसका हो
तो जीवन चिन्ता से मुक्त हो।
बचपन का समय ।।
