STORYMIRROR

Shilpa Sekhar

Others

3  

Shilpa Sekhar

Others

बात कुछ और थी

बात कुछ और थी

1 min
197

डूबती हुई कश्ती का किनारा बन के

मिले थे तुम हमें सहारा‌ बन के

लौटाई वो खोयी हुई मुस्कान

डाल‌ के अपनी बातों में जान

घड़ी की काटें दौड़ती हुई

खुद को मैं पाऊँ खोती हुई


वक्त ने फिर से धोखा दिया

मेरी खुशी को ना कोई मौका मिला

आस्मां भी छू लेती मैं अगर तू साथ देता

कुछ समझा के कुछ डांट के सिखा देता

अक्सर इस दिल की तलाश बेकार थी

पर इस बार जो मिला उसमें बात कुछ और थी

इस बार जो मिला उसमें बात कुछ और थी।



विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन