बापू
बापू
1 min
217
सत्य अहिंसा तप जीवन के
मूलमंत्र बतलाता था,
गाँधी बापू हम सबको ये
सहज ही समझाता था।
हाथ मे लेकर लाठी वो
सरपट दौड़ा जाता था,
सूत कातकर चरखे पर
वैष्णव जन वो गाता था।
