बाल मनोविज्ञान
बाल मनोविज्ञान
1 min
259
मनोविज्ञान की वह शाखा है,
जिसमें गर्भावस्था से लेकर
प्रौढ़ावस्थातक के मनुष्य के
मानसिक विकास का
अध्ययन किया जाता है।
जहाँ सामान्य मनोविज्ञान
प्रौढ़ व्यक्तियों की मानसिक
क्रियाओं का वर्णन करता है
तथा उनको वैज्ञानिक ढंग से
समझने की चेष्टा करता है,
वहीं बाल मनोविज्ञान बालकों की
मानसिक क्रियाओं का वर्णन
करता और उन्हें समझाने
का प्रयत्न करता है।
