STORYMIRROR

Udbhrant Sharma

Others

3  

Udbhrant Sharma

Others

अयोध्या-4 कनकमहल

अयोध्या-4 कनकमहल

1 min
29K


अयोध्या-4

 

कनकमहल

 

कनकमहल में

अब तो कनक दिखाई देता नहीं कहीं

अपने भग्नावशेषों तक में

किन्तु जगत-माता सीता की

छवियाँ-प्रतिछबियाँ

मुग्ध करती हैं

इस विपन्न कलिकाल में भी

रामदरबार में

राम के संग सिंहासन पर

बैठी हुई सीता की

झुकी हुई नजरों की छवि के विपरीत

यहाँ दिखती है

सर्वथा अनूठी छवि।

पलकें उठाऐ

सीधी दृष्टि किऐ

आँखों में अधिकार लिये

सीता कनकमहल में

आधुनिक नारी की प्रतिष्ठा

और स्वाभिमान की प्रतीक

सीता का यही

एकमात्र

विरल, गौरवमयी रूप देख

माता धरित्री भी

अब तक विभोर

भूलकर उस त्रास, उस संत्रास को जो

शताब्दियाँ गुज़रीं

उसकी बेटी ने

जिया अपनी आत्मा में

कोई अपराध किऐ बिना भी!

 

वह भी इस सीमा तक कि

अंततोगत्वा उसकी

सुन पुकार-कातर

माता ने ही अपने

कलेजे पर पत्थर रख

उसे अन्तिम निद्रा के लिए

समयपूर्व

शरण दे दी!

सीता का

कनकमहल में उभरा हुआ रूप

आज की युवा कर्मठ

नारी में प्रतिबिम्बित होकर

काल के तराजू पर

न्याय की कसौटी को कसता हुआ

एक नई क्रान्ति का

उद्घोष कर रहा है!

 


Rate this content
Log in