STORYMIRROR

Rishi Raj Singh

Others

3  

Rishi Raj Singh

Others

औरतें मौन हैं

औरतें मौन हैं

1 min
283

औरतें मौन हैं,

औरतें शायद तब से मौन है

जब से मर्द बोल रहे हैं,

औरतों ने अब बोलना शुरू किया है,

ये महज़ अफ़वाह है,


कलयुग में सबसे आसान है

किसी रोती हुई स्त्री को चुप कराना,

सबसे कठिन

एक बोलती हुई स्त्री को सुनना।


Rate this content
Log in