STORYMIRROR

अपने अपने ख़ुदा

अपने अपने ख़ुदा

1 min
41K


न दूंगा मैं तुझे ख़ुदा अपना,

फिर हुआ मैं मुसलमां (?) क्यों कर?

और न तू बेच अपने प्रभु को मुझे,

इक सच्चा(?) हिन्दू हो कर.

जब क़यामत आयेगी तब देखेंगे,

जब नरक मिलेगा तब देखेंगे,

अभी तो बेचें सिर्फ अपनों के बीच,

अपने बनाने वाले को हम.

कि बाज़ार भी चालू रखना है,

इस दुनिया में रह कर.


Rate this content
Log in