अनुराधा
अनुराधा
1 min
64
मां कैसे छोड़ के गयी तू पता नहीं चला
हर रोज ढूंढती हूँ तुझे इन सितारों में
पर आज ये काली बादल की घटाओ ने
ये भी हमसे छीन लिया है
माँ अगर माता कुमाता नहीं होती
तो आज तक तू दिखाई क्यों नहीं दी
माँ आज पूरे अरमानों से तुझे पुकारी हूँ
हो सके तो कहीं से भी सुन लेना माँ।
