अनकही
अनकही
1 min
126
अनकही
उम्र जब बढ जाती
बुढापा दबे पाव आता है
उम्र के साथ साथ
तजुर्बा भी बढ जाता है
ना सहन होती कभी
किसी की भी बात
हर बात पर बिगडता
अनकही कोई बात
सबको देना चाहीये
बस अपनी तरफ ध्यान
मेरे पास ही है
हर एक बात का ज्ञान
अनकही अनसुनी
बात अगर कोई होती है
बुढापे की सनक
देखो युं ही बढ जाती है
