STORYMIRROR

Kishor Zote

Others

2  

Kishor Zote

Others

अनकही

अनकही

1 min
126

अनकही


उम्र जब बढ जाती 

बुढापा दबे पाव आता है

उम्र के साथ साथ 

तजुर्बा भी बढ जाता है


ना सहन होती कभी

किसी की भी बात

हर बात पर बिगडता

अनकही कोई बात


सबको देना चाहीये

बस अपनी तरफ ध्यान

मेरे पास ही है

हर एक बात का ज्ञान


अनकही अनसुनी

बात अगर कोई होती है

बुढापे की सनक

देखो युं ही बढ जाती है


Rate this content
Log in