STORYMIRROR

Dr pratap Mohan Bhartiya Bhartiya

Others

3  

Dr pratap Mohan Bhartiya Bhartiya

Others

अहंकार

अहंकार

1 min
11.7K

अहंकार आज तक

किसी का टिक नहीं पाया है

महाबली रावण भी

ने इससे हार खाया है

 

कभी खुद पर

न करें अहंकार

सभी को समझे

एक प्रकार

  

जिसने भी अहंकार से

नज़दीकी बनायी है

हमेशा ज़िन्दगी में

ठोकर खायी है


अहंकार का असर

ऐसा है आता

कि अहंकारी सही

और गलत में

अंतर नहीं कर पाता

 

ऐसी दौड़ है

अहंकार

जहाँ जीतने वाला

जाता है हार



Rate this content
Log in