अगर अंधेरा मिटाना है तो,
अगर अंधेरा मिटाना है तो,
1 min
220
अगर अंधेरा मिटाना है तो,
दीपक एक जला लो तुम।
चित्र मात्र से नहीं मिटेगा,
अंधियारा यह जान लो तुम।
ख्वाब देखना बुरा नहीं पर,
कर्म भी करते जाना है।
“संभव“ हो आता है “असंभव“
बस “अ“ ही तो हटाना है।।
लक्ष्य अगर पाना है तुमको,
राह से “अ“ को हटा लो तुम।
ख्वाब मात्र से मिल नहीं सकता,
लक्ष्य तुम्हें यह जान लो तुम।।
