STORYMIRROR

Shelly Gupta

Others

3  

Shelly Gupta

Others

अब मेरे बेस्ट बनने की बारी है

अब मेरे बेस्ट बनने की बारी है

1 min
332

मैं आज संपूर्ण हो गई

एक माँ जो बन गई

खुद से किया है आज एक वादा

बेस्ट माँ बनने का है पक्का

इरादा

कोई कमी नहीं आने दूंगी

हर ख़्वाहिश बच्चे की पूरी

करूंगी


अपनी माँ की तरह थकावट का

बहाना नहीं बनाऊंगी

किसी खिलौने के लिए नहीं

तरसाऊंगी

पूरा वक़्त मैं उसको दूंगी

नहीं शिकायत का कोई मौका दूंगी


मेरी माँ तो भोली थी

परफेक्ट होने से बड़ी दूर खड़ी थी

ये परफेक्शन मैं ला कर दिखाऊंगी

बच्चों के मुंह से बेस्ट माँ

कहलवाऊंगी


पर ये क्या मेरे बच्चे मुंह बनाए

खड़े हैं

मुझे बुरी माँ का तमगा देने पर

अड़े हैं

कहते हैं मैं उनकी इच्छाएं पूरी

नहीं करती

अच्छे खाने से उनका पेट नहीं

भरती


कैसे कहूं कि शरीर तो क्या आज

उनको पालने में मेरी आत्मा भी

थक गई

फिर भी 'अच्छी माँ हो' ये

सुनने को तरस गई

अब समझ आया कि माँ तो हमेशा 

बेस्ट ही होती है


कसर तो बस हमारी समझ की

होती है

माँ का जीवन संघर्ष और त्याग है

ये माँ बनकर ही जाना है

काश आज फिर से पुराने वक़्त में

लौट जाऊँ


जब जब माँ का दिल दुखाया था

उन लम्हों को बदल पाऊं

उनको दुख की जगह सुख दे पाऊँ

और जो तब नहीं कहा था

वो कह पाऊँ


माँ तुम हमेशा बेस्ट थी और

बेस्ट रहोगी

अब मेरे बेस्ट बनने की बारी है

तेरी परछाईं बनने की कोशिश

जारी है।


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை