STORYMIRROR

आया हूँ बाबा

आया हूँ बाबा

1 min
280


आया हूँ बाबा शरण तुम्हारे

गिरा पड़ा हूँ चरण तुम्हारे

आया हूँ बाबा शरण तुम्हारे


तेरे बिना ना रहेंगे बाबा

अकेले रहेंगे ना संसार में

कोई नहीं है मेरा बाबा

सुध बुध खोया मैंने

ठोकर खाया हर बार मैं

तेरे बिना दिन हम कैसे गुजारे

आया हूँ बाबा शरण तुम्हारे


कहते है लोग तुझ को

तू है बड़ा दानी औघड़

दानी भोला तुम हो

ठहरा मैं अज्ञानी

रोई रोई भारती

बाबा तुझ को पूकारे

आया हूँ बाबा शरण तुम्हारे


कृपा करोगे ना तुम तो

भला अब कौन करेगा

सब ओर भटका हूँ अब तो

ठिकाना कौन मुझ को देगा

नइया मेरी लगा दो अब तो किनारे

आया हूँ बाबा शरण तुम्हारे



Rate this content
Log in