STORYMIRROR

किरण वर्मा

Others

4  

किरण वर्मा

Others

आत्म विमर्श

आत्म विमर्श

1 min
299

तन्हाइयों में अक़्सर 

बिखर जाती हूँ

छुईमुई सी बनकर 

सिमट जाती हूँ

जो दोस्त आवाज़ देकर 

दो-चार सुनाकर

मुझे झंझोड़कर 

रख देते हैं 

शाम की चाय की 

चुस्कियों के संग

मेरे और मेरे वज़ूद के

होने का इल्म देते हैं

तो क्या कहूँ फिर से 

कुछ नई हो जाती हूँ

फिर से एक उड़ान 

भरने के ख़ातिर

चाहतों के पंख फ़ैलाती हूँ।


Rate this content
Log in