STORYMIRROR

Dhruvee Pujara

Others

2  

Dhruvee Pujara

Others

आती जाती रहती है मुश्केलीया

आती जाती रहती है मुश्केलीया

1 min
34

जलता रहता है सूरज

फिर भी प्रकाश देता है

दाग हजारों है चाँद पे

फिर भी चांदनी बिखेरता है

मनुष्य तू क्यो डरता रहता है मुश्किलों से

सीख कुछ इन प्रकृति की दिलेरी से

मुश्किलें तो धूप छाँव की तरह होती है

कभी आती है तो कभी जाती है

डट के सामना कर इन मुश्किलों का

ख़ुदा ने तो दी है तुझ को हिम्मत

लेता है ख़ुदा तेरी परीक्षा मुश्किलों मे

हर हाल मे पास होना है तुझे                

ख़ुदा की इस परीक्षा मे


Rate this content
Log in