आस्तीन के सांप
आस्तीन के सांप
1 min
225
हम उनकी हर गलती को नजरंदाज करते रहे
वे नफरत के खंजर पीठ पीछे घोंपते रहे
हम मासूम से समझ उन्हें हर क्षण माफ करते रहे
वे इसे हमारी कमजोरी समझ, चाल पर चाल चलते रहे
हम उनकी हर अच्छी- बुरी बात मानते रहे
वे हमारे घावों पर नमक लगाते रहे
हम आंख बंद कर विश्वास करते रहे
वे नफरत के खंजर पीठ पीछे घोंपते रहे
हम उन्हें इज्जत के इत्र से नहलाते रहे
वे मुंह पर हमारे कालिख मलते रहे
हम उनकी हर गलती को नजरंदाज करते रहे
वे आस्तीन के सांप- हम दूध पिलाते रहे, वे डसते रहे
