STORYMIRROR

amit Rajput

Others

1  

amit Rajput

Others

आओ हम सब मिलकर हाथ बढ़ाएँ

आओ हम सब मिलकर हाथ बढ़ाएँ

1 min
188

आओ हम सब मिलकर हाथ बढ़ाएँ इस भारत को फिर से सोने की चिड़ियाँ बनाएँ आओ हम सब मिलकर हाथ बढ़ाएँ !


हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब का फिर से हो भाईचारा कायम यह संदेश जग में फैलाएँ आओ हम सब मिलकर हाथ बढ़ाएँ !


आतंकवाद का सामना करेंगे मिलजुल कर इन दंगाइयों को सबक सिखाएँ आओ हम सब मिलकर कर हाथ बढ़ाएँ !


भ्रष्टाचार मुक्त अब हो भारत वर्ष हमारा यह संकल्प हर व्यक्ति से करवाएँ आओ हम सब मिलकर हाथ बढ़ाएँ !


करेंगे माँ भारती की सेवा तन मन धन से मिलकर हम सब यही कसम खाएँ आओ हम सब मिलकर हाथ बढ़ाएँ


Rate this content
Log in