STORYMIRROR

Pinky Dubey

Tragedy

3  

Pinky Dubey

Tragedy

मैं हूँ करोना

मैं हूँ करोना

1 min
43

कोरोना ऐसी महामारी है

जिसने किसी को न छोड़ा

अमीर से लेकर गरीब तक

सबको धो दिया


कोरोना कह रहा है इन्सान से

की तू बचके रहना

आया हूँ मैं लेके तुझे जाऊँगा

रोक सके तो रोक लो


मैं हूँ ताकतवर

मैं रहता हूँ प्रिंस चार्ल्स से

लेके बिग B के घर

मुझे कम मत समझना

क्यूँकि मैं हूँ ताकतवर


जहाँ मैं खड़ा हो जाता हूँ

कर देता मैं लोगों को साफ़

क्यूंकि मैं हूँ कोरोना

कर देता सबको अपने घरों में बंद।


Rate this content
Log in

Similar english poem from Tragedy