STORYMIRROR

Pinky Dubey

Abstract

3  

Pinky Dubey

Abstract

कॉलेज की लाइफ

कॉलेज की लाइफ

1 min
206

लम्बी लम्बी लाइन में फॉर्म भरा करते है 

रात को मर के मर के पढ़ते है 

पुरा साल दोस्तो के साथ टाईम पास करते है

रीज़ल्ट के वक़्त भगवान से प्रे करते है

कैंटीन में दोस्तो के पैसो की चाय पीते है

और उसी दोस्त की लेते है 

पड़ रही है तेज बारीश फिर भी कॉलेज जाने की

ज़ीद हम करते हैं कॉलेज के दीवारों

पर अपना नाम लिखा करते है 

लम्बी लम्बी लाइनमें फॉर्म भरा करते है 

कॉलेज की लाइफ होती है सुहानी 

जैसे लाइफ विदाउट पानी  

सॅम देख कर हम होते है कन्फ़्यूज़ जैसे उड़ गया हो फ्यूज

कॉलेज की लव स्टोरीमें होते है इतने गुल की हो जाते है तुल

झगड़ते है लड़ते है फिर भी उसी दोस्त के साथ फिरते है 

लम्बी लम्बी लाइन में फॉर्म भरा करते है 

नाचते है नचाते है 

गाते है गवाते है 

ऐक्टिंग करते है करवाते है 

मगर रहते है एक दम कूल बिकॉज़ वी आर सुपर कूल

टीचर हमें क्यों न कहे गो टू हेल मगर हम कहते है ऑल इस वेल

लम्बी लम्बी लाइन में फॉर्म भरा करते है ै



Rate this content
Log in

Similar english poem from Abstract